Sunday, 24 February 2013

Creation

Date:-  27.11.2003

निर्माता

सपने है मेरे कुछ नन्हे कुछ प्यारे
उनको पूरा करना है मन में है ठाणे .
सहीं रास्तों को हम जल्द ही पहचाने
वरना मेरे सपने हो जाओंगे बेगाने .


रास्ते की ठोकरों को हम गए हटाने
अपने लिए अपना मार्ग बनाने
सहीं रास्तों को हम जल्द ही पहचाने
वरना मेरे सपने हो जाओंगे बेगाने .

कठिनाइयों को सफलता की सीधी हम माने
ठोकरों को उसका ही हिस्सा हम माने
सहीं रास्तों को हम जल्द ही पहचाने
वरना मेरे सपने हो जाओंगे बेगाने .

दीपक की रौशनी की मेहेत्ता हम जाने
काम आये घोर अँधेरे में रौशनी फैलाने .
सहीं रास्तों को हम जल्द ही पहचाने
वरना मेरे सपने हो जाओंगे बेगाने .

बैगानो सपना का कोई अर्थ नहीं होता
इससे जीवन नीरर्थ होता है
निरर्थ  जीवन व्यापन करना कोई नहीं चाहता
इसीलिए स्वय बनो स्वय  के भविष्य निर्माता 

No comments:

Post a Comment